समर्पण महिला उत्थान समिति ने किया वृहद वृक्षारोपण
Prakash prabhaw news
कानपुर/घाटमपुर
रिपोर्ट - अमित अकेला
समर्पण महिला उत्थान समिति ने किया वृहद वृक्षारोपण
समर्पण महिला उत्थान समिति की अध्यक्ष साधना तिवारी व उपाध्यक्ष आलोक पाण्डेय के नेतृत्व मे ग्राम गोपालपुर में ग्राम प्रधान कृष्णऔतार की देखरेख मे वृक्षारोपण किया गया समिति की अध्यक्ष साधना तिवारी ने कहा कि नियमित गांवो मे वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है वारिश के इस मौसम मे ग्राम प्रधानो व सरकारी तंत्र व निजी व्यवस्था से भी हजारों की तादात मे पेंड लगाये जा रहे हैं वही उपाध्यक्ष आलोक पाण्डेय ने बताया कि धरा को सुंदर रखने व जीव जगत की सुरक्षा के लिए वो निरंतर वृक्ष लगाते हैं और यह कार्य वे पिछले 6 वर्षों से कर रहे है इस वर्ष 500 गांवो में वृक्ष लगाने का लक्ष्य है. व इस कार्य मे समिति के सभी कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं. समिति की तहसील अध्यक्ष सत्यवती व जीतेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि वृक्ष जीवन के लिए अति आवश्यक है बढते ग्लोबल वार्मिंग व बढते प्रदूषण से बचने का एक ही मार्ग है कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम सप्ताह मे 10 वृक्ष लगाये इस दौरान पप्पी सचान, रजनी, राखी दुबे, अपूर्व भदौरिया, अभय उमराव, ममता कश्यप, अनीता शुक्ला ,अभिषेक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
Comments