महिला कामगार हक अभियान के तहत कार्यक्रम सम्पन्न।

महिला कामगार हक अभियान के तहत कार्यक्रम सम्पन्न।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज

रिपोर्ट - धीरज शर्मा 

महिला कामगार हक अभियान के तहत कार्यक्रम सम्पन्न।

प्रयागराज। विज्ञान फाउंडेशन व एक्शन एड संस्था एवं नागरिक संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में आज दिनांक 28-12-2020 को 01 बजे बैंक रोड कटरा में महिला कामगार हक अभियान कार्यक्रम के तहत प्रयागराज शहर के लेबर अड्डे के मजदूरों का सम्मेलन पूर्व वरिष्ठ पार्षद एवं समाजसेवी शिवसेवक सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की संयोजक समाजसेवी अनुराधा जी तथा कार्यक्रम का संचालन अरुण शर्मा ने किया।

       सम्मेलन में पंजीकृत मजदूरों के हित में श्रम विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए कानूनों से होने वाले लाभ और पंजीकरण न कराने से होने वाले नुकसान से अवगत कराया ‌और सभी मजदूरों को शत प्रतिशत पंजीकरण कराने के लिए चलाये जा रहे अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। सम्मेलन में मजदूरों का शहर कार्यकारिणी का गठन किया गया है, जिसमें सर्वसम्मति से राकेश चंद्र यादव को अध्यक्ष ‌, दिनेश को उपाध्यक्ष, पुरुषोत्तम को मंत्री, सुखराम चौहान को उपमंत्री, कुंजन लाल प्रचार संगठन मंत्री, शारदा प्रसाद उपमंत्री चुनें गये।

       सम्मेलन में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के रूप में दिहाड़ी मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष यादव, मुख्य वक्ता मोइनुद्दीन, अमर सिंह, जवाहरलाल, सुबोध यादव, अनंत कुमार चौधरी, रवी कुमार, देवनाथ त्रिपाठी, चन्दन निषाद, घनश्याम मास्टर आदि लोग उपस्थित थे ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *