महेश गंज थाने की शानदार पुलिसिंग----

महेश गंज थाने की शानदार पुलिसिंग----

प्रतापगढ 




06.04.2022



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



महेशगंज थाने की शानदार पुलिसिंग---



प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद के महेशगंज थाने  की शानदार पुलिसिंग देखने को मिली है।मारपीट के एक मामले में पुलिस ने वादी को 5 बार बयान दर्ज करने के लिए बुलाया।हालांकि इतनी बार बुलाने के बाद भी बयान दर्ज नहीं हो पाया।बात नहीं बनने के चलते अब उसे छठवीं बार फिर से बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है।323 504 506 के मुकदमे में पुलिस घनघोर जिम्मेदारी निभाने का प्रयास कर रही है इसे देख मेरी तो आंखें भर आई।पीड़ित का सर फटा हुआ है मेडिकल भी हो गया है और पुलिस ने उसमें अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए धाराएं नहीं बढ़ाई।सबसे बड़ी बात यह है की पुलिस पीड़ित के प्रति बहुत ही संवेदनशील है।बार-बार फोन करके उसे समझा रही है कि वह मुकदमा लड़ेगा कि काम करेगा।यानी पुलिस को उसके भविष्य की भी चिंता है।पुलिस इस घटना में इतनी संवेदनशील है कि वह विपक्षियों के बारे में पूरी जानकारी भी पीड़ित को दे रही है।पुलिस बार-बार अपनी जिम्मेदारी निभा कर बताती है कि विपक्षी उन पर 325 का मुकदमा लगाने के लिए तत्पर हैं।ऐसे में पीड़ित को होशियार रहना चाहिए।ऐसी पुलिसिंग के लिए महेशगंज पुलिस को मेरा कोटि-कोटि नमन।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *