महिलाओं की सुरक्षा के प्रति संवेदनहीन बनी महेशगंज पुलिस
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 April, 2021 17:30
- 432

प्रतापगढ़
26.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
महिलाओं की सुरक्षा के प्रति संवेदनहीन बनी महेशगंज पुलिस
प्रतापगढ जनपद के थाना महेश गंज पुलिस ने मारपीट में घायल महिलाओं का मेडिकल कराने के बाद भी महेशगंज पुलिस नही करती है मुकदमा दर्ज।पीड़ित महिला कई दिनों से लगा रही थाने का चक्कर।पूर्व में तैनात रहे ईमानदार पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अनुराग आर्य के समय से चालू महिला हेल्प डेस्क महेशगंज थाने में बना शोपीस। क्राइम रेट कम दिखाने के चक्कर मे एसओ महेशगंज पीड़ितों को केवल मेडिकल तक ही रखते हैं सीमित। थाना क्षेत्र के तिरक्षा निवासी रेखा देवी पत्नी पप्पू यादव के साथ दबंगो ने की थी करीब दस दिन पूर्व मारपीट,मामले की सूचना पीड़िता ने महेशगंज एसओ को दी परन्तु एसओ महेशगंज ने महिला का महज मेडिकल कराकर मामलें से पल्ला झाड़ लिया। मुकदमा दर्ज करने और आरोपियों पर कार्यवाही करने बजाय पीड़ित महिला को थाने का चक्कर लगवा रहें है एसओ अमित सिंह।
Comments