समाज के युवा राजनीति में बढ-चढ़कर भागीदारी निभाएँ---महेन्द्र विश्वकर्मा

समाज के युवा राजनीति में बढ-चढ़कर भागीदारी निभाएँ---महेन्द्र विश्वकर्मा

प्रतापगढ


16.11.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



समाज के युवा राजनीति में बढ़- चढ़कर भागीदारी निभाएं : महेंद्र विश्वकर्मा



प्रतापगढ़ जनपद के बाबागंज विकास खंड के नरियावां स्थित विश्वकर्मा मंदिर पर रविवार को समाज के लोगों की एक बैठक आयोजित की गई । जिसमें समाजोत्थान को लेकर चर्चा की गई । कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य हरिओम शास्त्री ने भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन कराकर किया। जिसके बाद बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विश्वकर्मा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, नमामि गंगे के संयोजक भाजपा नेता महेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि समाज के युवा राजनीति से पीछे हटने के बजाय उसमें बढ़ चढ़कर भागीदारी करंे, क्योंकि किसी भी समाज की उन्नति उसकी युवा शक्ति एवं राजनीतिक भागीदारी पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि समाज को एकजुटता के साथ अपनी ताकत दिखानी होगी तथा भावी पीढ़ी के भविष्य के लिए अपने समाज के नेता को चुनकर विधानसभा तथा लोकसभा में भेजना होगा। संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी श्यामलाल विश्वकर्मा ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए ज्ञान जरूरी है और ज्ञान शिक्षा से मिलता है। जिस समाज में शिक्षा का स्तर अच्छा रहेगा, वह समाज उतनी ही तेजी से आगे बढ़ेगा। इसके पूर्व मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने मंत्री जटाशंकर की अगुवाई में आए हुए अतिथियों का फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया । कार्यक्रम के अंत में मंदिर अध्यक्ष गिरीश विश्वकर्मा ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए बताया कि पदाधिकारियों व समाज के दानवीरों के प्रयास से भगवान विश्वकर्मा जी का यह भव्य मंदिर 88 दिनों में बनकर एक रिकॉर्ड बनाया है। बैठक में प्रमुख रूप से संजय विश्वकर्मा, देवप्रकाश, अरूण कुमार, राज कुमार, चन्द्रशेखर, अशोक विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, डीएस विश्वकर्मा, जियालाल विश्वकर्मा, सोनू विश्वकर्मा, रामफेर विश्वकर्मा, बुधराम विश्वकर्मा, सुभाष विश्वकर्मा, जटाशंकर विश्वकर्मा, शिवाकांत विश्वकर्मा, रमाशंकर विश्वकर्मा, रवि विश्वकर्मा, रीतेश विश्वकर्मा, प्रेमशंकर विश्वकर्मा, जवाहर लाल, नन्द लाल, संगमलाल, रमाकान्त, राम यश विश्वकर्मा, राधेश्याम, जीतेंद्र विश्वकर्मा, अशोक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *