महावीर मंदिर के जीर्णोद्धार में आयोजित हुआ विशाल भंडारा

PPN NEWS
महावीर मंदिर के जीर्णोद्धार में आयोजित हुआ विशाल भंडारा
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
निगोहां क्षेत्र के शेरपुर लवल गांव स्थित प्राचीन महावीर हनुमान मंदिर का समाजसेवी ने मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ-साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया। भंडारे में क्षेत्र के तमाम लोगों ने प्रसाद चखा।
शुक्रवार को शेरपुर लवल गांव में वर्षों पुराना सिद्धपीठ महावीर मंदिर काफी समय से जीर्ण शीर्ण अवस्था में खड़ा था, क्षेत्र के समाजसेवी संतोष बाजपेयी ने मंदिर का जीर्णोद्धार कराए जाने का बीड़ा उठाया। संतोष बाजपेयी के मुताबिक सात जून को कलश स्थापना व शोभायात्रा निकाली गई।
आठ जून को मूर्ति पूजन व नौ जून को भव्य बारात निकाल कर पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन कर मूर्ति को स्थापित कराया गया। मंदिर का जीर्णोद्धार कराने के पश्चात शुक्रवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास गांव के लोगों ने पूजा अर्चना के बाद भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से निगोहां व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र दीक्षित, जावेन्द्र तिवारी, पप्पुन तिवारी, आशीष त्रिपाठी, आशुतोष बाजपेयी, संजय जीवन, नीरज, धीरज समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Comments