महात्मा गांधी और शास्त्री जयंती पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाया गया सफाई अभियान
- Posted By: Mithlesh Kumar
- राज्य
- Updated: 3 October, 2021 22:47
- 3607
बापू के बताये मार्ग पर चलने की आवश्यकता-कल्पना सोनकर
महात्मा गांधी और शास्त्री जयंती पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाया गया सफाई अभियान
जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिला पंचायत कार्यालय में किया ध्वजा रोहण
कौशाम्बी। जिला पंचायत कार्यालय में दो अक्टूबर को गांधी जयन्ती के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने ध्वजा रोहण किया है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित किया तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगो को जागरूक किया एवं जिला पंचायत परिसर में झाडू लगाकर साफ-सफाई किया गया है।
बता दे कि शनिवार दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के
अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय में जिपं अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने ध्वजा रोहण किया है। उन्होने लोगो को सफाई के लिए प्रेरित किया है। उसके बाद परिसर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत झाडू लगाकर साफ-सफाई अभियान चलाया है। साथ ही जिला पंचायत परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित किया, इस अवसर में भाजपा जिला प्रभारी अनिल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार सोनकर, सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल, मंझनपुर विधायक लाल बहादुर, भाजायुमो मण्डल अध्यक्ष मंझनपुर ज्ञानचन्द्र गुप्ता, कल्लू पण्डा, सहित काफी लोग रहें।
Comments