महात्मा गांधी एवं शास्त्री की जयन्ती पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
- Posted By: Mithlesh Kumar
- राज्य
- Updated: 3 October, 2021 22:56
- 2861
महात्मा गांधी एवं शास्त्री की जयन्ती पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन किया अर्पित
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
कौशाम्बी। जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण मे ध्वजारोहण किया गया तथा कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में आयोजित समारोह में महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी को महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर जी के जीवन आदर्शों एवं दर्शन को अपने जीवन में उतारना चाहिए। महात्मा गांधी जी ने जितनी बाते कही हें, उसे अपने जीवन मे भी उतारा है। गांधी जी ने सत्य एवं अहिसा का अनुपालन किया।
उन्होने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी की सादगी अनुकरणीय है। लाल बहादुर शास्त्री जी के सादगी भरे जीवन से सीख मिलती है कि हम सब चाहे जिस मुकाम पर पहुंच जायें, हमे जमीन से जुड़ा रहना चाहिए। उन्होने कहा कि हम सब लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ शीघ्रता से पात्र व्यक्तियों तक पहुंचायें, यही इन महापुरूषों की सच्ची श्रद्धान्जलि होगी। उन्हांने कहा कि हम सभी को अपने दायित्यों का निर्वहन जिम्मेदारीपूर्वक करना चाहिए। गोष्ठी के सम्बोधित कर अपर जिलाधिकारी जयचन्द पाण्डेय, उपजिलधिकारी श्रीमती ज्योति मौर्या एवं हयातुल्ला चतुर्वेदी ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शो एवं जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।
Comments