*महापौर अभिलाषा गुप्ता ने नैनी वेन्डिग जोन का किया लोकार्पण*

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
ब्यूरो रिपोर्ट
*महापौर अभिलाषा गुप्ता ने नैनी वेन्डिग जोन का किया लोकार्पण*
👉लाटरी के माध्यम से टाऊन र्वेडिग कमेटी पटरी दुकानदारो का आंवटन करेगा।
प्रयागराज/नैनी। वेन्डिग जोन का महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता के कर कमलों द्वारा लोकार्पण किया गया। नैनी काटन मिल के आस-पास मुख्य मार्ग के पटरी दुकानदारों को चिंहित वेन्डर जोन में 92 पटरी दुकानदारों को बसाने की योजना का लोकार्पण नगर आयुक्त रवि रंजन, पी ओ डूडा श्रीमती वर्तिका सिंह, टाऊन वेन्डिग कमेटी के सदस्य रवि शंकर द्विवेदी की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में पी एम स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर योजना के पात्र लाभार्थियो को दस हजार ब्याज सब्सिडी लोन का चेक भी प्रदान किया गया। महापौर ने अपने सम्बोधन में कहा कि मा० प्रधानमन्त्री जी का "पथ विक्रेताओं को व्यवस्वित रूप से बसाये जाने की योजना पर लगातार कार्य कर रहे केन्द्र व प्रदेश सरकार शहरी पथ विक्रेताओ को वेड़र जोन में बसाने की योजना पर कार्य कर रहे हैं।
टी वी सी सदस्प ने बताया कि नैनी वेन्डर जोन में 92 सर्वेक्षित पजिंकृत वेड़रो का टाऊन वेन्डिग कमेटी के द्वारा लाटरी से आंवटन किया जायेगा जिसके लिए काटन मिल के आस पास के वेन्डरो की सूची तैयार की जा रही।
कार्यक्रम में सुजीत कुमार, सोनम, अनुराग मिश्रा, पार्षद नीलम यादव, दिलीप जायसवाल दीपू, मुकेश, अनूप मिश्रा, टी वी सी सदस्य विमल गुप्ता, लीलावती पाण्डे, मुकेश सोनकर, गनेश गुप्ता, मो० अनस, राजेद्र साहू, अयोध्या प्रसाद, सन्तोष कुमार तथा रवि शंकर द्विवेदी प्रदेश सचिव नेशनल हॉकर फेडरेशन इत्यादि लोग मौजूद रहे।
Comments