महापंचायत को लेकर पुलिस अलर्ट, सिविल फोर्स सहित कई कंपनियों को किया जाएगा तैनात

महापंचायत को लेकर पुलिस अलर्ट, सिविल फोर्स सहित कई कंपनियों को किया जाएगा तैनात

PPN NEWS

नोएडा

महापंचायत को लेकर पुलिस अलर्ट, सिविल फोर्स सहित कई कंपनियों को किया जाएगा तैनात


नोएडा : नोएडा के सेक्टर 93-बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में 5 अगस्त को एक महिला से बदसलूकी प्रकरण में गिरफ्तार श्रीकांत त्यागी के मामले में गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा के खिलाफ त्यागी समाज ने आज नोएडा में महापंचायत बुलाई है. महापंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, बिहार तथा मध्य प्रदेश से लोगों के आने की संभावना है 21 अगस्त को नोएडा के भंगेल में स्थित रामलीला ग्राउंड में होने वाली त्यागी समाज की महापंचायत को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर है। आयोजन स्थल पर पुलिस, फायर विभाग व एलआईयू की टीमें नजर बनाए हुए हैं। सोसाइटी में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

 

महापंचायत के टेंट, लाइट, दरी, कूलर आदि लग चुके है संयुक्त त्यागी स्वाभिमान मोर्चा के आह्वान पर सुबह दस बजे से महापंचायत से शुरु होगी. त्यागी समाज  के लोगों का कहना है कि श्रीकांत को गलती की सजा मिलनी चाहिए, लेकिन पुलिस ने पत्नी अनु त्यागी और मामी को थाने में बुलाकर प्रताड़ित किया जो गलत है। मामी को पांच दिन पुलिस जीप में लेकर घूमती रही। बच्चों को खाना देने पहुंचे छह युवकों पर भी केस दर्ज किया गया।


श्रीकांत मामले में छह युवकों पर राजनीति से प्रेरित होकर केस दर्ज किया गया। इसे बिना शर्त हटाया जाना चाहिए। साथ ही, मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जानी चाहिए। साथ ही, श्रीकांत से गैंगस्टर एक्ट हटाया जाना चाहिए।

 

महापंचायत को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर है और कल से पुलिस कर्मियों के तैनाती और उनको डियुटी के बारे बीफिंग देते एडिशनल डीसीपी लॉ एंड आर्डर रणविजय सिंह नजर आ रहे है वे बताते है कि इनपुट के आधार पर हमने पैरामिलिट्री की पांच कंपनियों को, एंटी राइडर्स की टीम, सिविल फोर्स सहित लेडी कॉम्पोनेंट्स और ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया जा रहा है। वही पुलिस का कहना है कि हमारे पास कोई निश्चित आंकड़ा नहीं है लेकिन इनपुट के आधार हमने ये फोर्स तैनात की है।


ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना घटे। लॉ एंड ऑर्डर एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पैरामिलेट्री की 5 कंपनी, एंटी राइडर्स की टीम, सिविल फोर्स, लेडी कॉम्पोनेंट्स, सहित ट्रैफिक पुलिस को भी तैनात किया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *