जलाशय बना, गड्ढों में तब्दील हुआ मोहनलालगंज - समेसी सम्पर्क मार्ग

जलाशय बना,  गड्ढों में तब्दील हुआ मोहनलालगंज - समेसी सम्पर्क मार्ग

PPN NEWS

लखनऊ।

रिपोर्ट, चाँद मो0

जलाशय बना,  गड्ढों में तब्दील हुआ मोहनलालगंज - समेसी सम्पर्क मार्ग 

दर्जनों शिकायतों के बावजूद कुम्भकर्णी नींद में सो रहे जिम्मेदार

मोहनलालगंज, लखनऊ। जहां एक तरफ प्रदेश सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा करती है वहीं पिछले कई वर्षों से गड्ढों में तब्दील क्षेत्र  मोहनलालगंज - समेसी ,अतरौली सम्पर्क मार्ग हल्की बारिश में जलाशय में तब्दील हो गया है। जिसे देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क।


दर्जनों शिकायतों के बावजूद इस सम्पर्क मार्ग की किसी ने सुध नहीं ली जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। क्षेत्र के लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

गौरतलब हो कि मोहनलालगंज - समेसी सम्पर्क मार्ग से कमलापुर, बिचिल्का, बखतौरी खेड़ा, पतौना, कुबहारा, कुढ़ा, नेवास खेड़ा, पचौरी, मदार खेड़ा, करोरा, रसूलपुर सहित दर्जनों गांव का चौबीसों घंटे आवागमन रहता है।

पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुका यह संपर्क मार्ग लगातार दुर्घटनाओं दावत दे रहा है। बड़े-बड़े गड्ढों के चलते आए दिन राहगीर दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। सबसे बड़ी विडंबना है कि इस जर्जर सम्पर्क मार्ग की मरम्मत के लिए क्षेत्र के लोगों ने संबंधित अधिकारियों से दर्जनों बार शिकायत की किंतु नतीजा शून्य रहा।

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जहां प्रदेश की योगी सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए लगातार संबंधित अधिकारियों को निर्देश देती रहती है।

वहीं कुभकर्णी की नींद में सो रहे जिम्मेदार अधिकारी सरकार की मंशा पर पानी फेरने से बाज नही आ रहे। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते अनगिनत राहगीर दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं।

आक्रोशित क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि जल्द ही इस संपर्क मार्ग की मरम्मत नहीं हुई तो आंदोलनात्मक रणनीति अपनाई जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *