रास्ते से जानवर हटाने को कहा तो कुल्हाड़ी लेकर दौड़ाया

Prakash Prabhaw News
मोहनलालगंज, लखनऊ
Report, Arif Mansoori
रास्ते से जानवर हटाने को कहा तो कुल्हाड़ी लेकर दौड़ाया
अहमदपुर खालसा थाना निगोहा निवासी मुकेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गांव के ही कुछ लोगों ने रास्ते में जानवर, चारपाई व रिक्शा ट्राली खड़े कर दिया गाड़ी न निकल पाने पर हटाने को कहा तो कुल्हाड़ी लेकर मारने दौड़े किसी तरह लोगों ने मेरी जान बचाई ।
निगोहा थाना क्षेत्र अहमदपुर खालसा निवासी मुकेश पुत्र मथुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मैं कुछ काम से बाहर गया था रात 11:30 बजे वापस आते समय मुख्य मार्ग पर ज्यादा पानी भरा था इससे गांव के भीतर वाली रोड से निकलने लगा तभी विपक्षी गण रास्ते में चारपाई ,रिक्शा ट्राली खड़ी किए थे तथा रास्ते में जानवर बांध दिए थे जिससे गाड़ी निकलना संभव नहीं था।
जब इन लोगों से चारपाई, रिक्शा ट्राली हटाने के लिए कहा तो गाली गलौज करने लगे तथा कहां जानवर भी नहीं हटाएंगे तुम्हें जैसे जाना हो जाओ, इस बात का विरोध करने पर मारपीट पर आमादा हो गए ,जिसमें आशीष पुत्र परीदीन कुल्हाड़ी लेकर जान से मारने के लिए दौड़ा वहां पर कुछ लोगों ने उसकी कुल्हाड़ी छीन ली तब मेरी जान बची, जिसमें चंद्रशेखर, साहब दीन परी दीन आदि शामिल थे।मुकेश ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में इन लोगों के ऊपर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Comments