महमूदाबाद में पुलिसकर्मियों का सराहनीय कार्य
महमूदाबाद में पुलिसकर्मियों का सराहनीय कार्य
महमूदाबाद ,सीतापुर।
सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद कस्बे में लॉक डाउन के चलते रमकुंडा चौराहे पर उप निरीक्षक दिलीप सिंह के द्वारा कोविड 19 के तहत लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो पर पुलिस टीम के द्वारा बड़ी ही सख्ती से निगरानी की जा रही थी।
तभी एक आ रहा ट्रक रमकुंडा चौराहे पर पहुचा ही था ।अचानक एक अज्ञात मोटर साइकिल सवार को ट्रक से ठोकर लग गई । जिससे मोटरसाइकिल सवार ट्रक के पहिया के नीचे मोटर साइकल सवार की मोटर साईकिल फस गई ।
मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिर गया । वही पर मौजूद उप निरीक्षक दिलीप सिंह व अन्य पुलिस बल ने अपने कार्य को छोड़कर उस राहगीर को तुरन्त रोड पर से हटाकर राहगीर से उसके चोट के विषय मे पूछताछ की। जिसमे राहगीर को मामूली चोट आई । ट्रक ड्राइवर को गाड़ी सही तरीके से चलाने के लिए फटकार लगाते हुए उचित कार्यवाही करने की बात भी कही।
रिपोर्ट- मनोज कुमार सीतापुर।
Comments