महमूदाबाद में टॉप 10 अपराधी को पुलिस ने स्मैक के साथ किया गिरफ्तार
Prakash Prabhaw News
सीतापुर।
महमूदाबाद में टॉप 10 अपराधी को पुलिस ने स्मैक के साथ किया गिरफ्तार
सीतापुर जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद में जिला बदर , शातिर लुटेरा व टॉप 10 अपराधी कुलदीप पुत्र केशव राम निवासी चतुराबेहड़ थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर को मौलाना आजाद कॉलेज महमूदाबाद सीतापुर के पास समय लगभग 2 बजकर 40 मिनट पर उप निरीक्षक दिलीप सिंह , कांस्टेबल रवीन्द्र कुमार काo सत्य प्रकाश ने आज दिनांक 18 जुलाई 2020 को रात्रि में 2 बजकर 40 मिनट पर गिरफ्तार किया गया।
जिसकी तलाशी के दौरान 20 ग्राम स्मैक बरामद हुआ ।इस अपराधी को जिला अधिकारी के द्वारा 6 माह के लिए जिला बदर भी किया गया था। जिला बदर सीमा अवधि के दौरान क्षेत्र में पकड़ा गया।जिसका चालान कर अंतर्गत धारा 8/21 NDPS Act व गुण्डा अधिo के तहत न्यायालय में भेजने की प्रक्रिया शुरू की गईं।
रिपोर्ट मनोज कुमार सीतापुर
Comments