महमूदाबाद में आरा मशीन पर एक अधेड़ की कट कर हुई मौत

महमूदाबाद में आरा मशीन पर एक अधेड़ की कट कर हुई मौत।
महमूदाबाद , सीतापुर।
जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद कस्बा क्षेत्र में लखनऊ मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग से कुछ दूरी पर लगी आरा मशीन पर इचौली वार्ड निवासी रामचंद्र पुत्र स्वर्गीय श्री केशन मिस्त्री उम्र लगभग 55 वर्ष के रूप में लगभग दो-तीन वर्षों से आरा मशीन पर काम कर रहा थे । और सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि चल रहे लॉक डाउन के दौरान भी नगर में कई आरा मशीनें चल रही। जिससे आज बुधवार की सुबह करीब 11:00 बजे के आसपास महमूदाबाद लखनऊ मार्ग पर एक आरा मशीन पर लकड़ी के टुकड़े बनाने का कार्य चल रहा था । जहां पर कार्य कर रहे एक अधेड़ का अचानक पैर फिसल गया। जिससे वह आरा मशीन के पट्टे पर गिर गया। जिसमे मृतक रामचंद्र का एक हाथ कट गया और सिर फट जाने के कारण अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई । जिसकी सूचना परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनो ने उपरोक्त घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही महमूदाबाद कोतवाली पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्यवाही करने में लग गई ।
रिपोर्ट मनोज कुमार सीतापुर।
Comments