महिला प्रकोष्ठ की बैठक में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में दिया गया विशेष बल

महिला प्रकोष्ठ की बैठक में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में दिया गया विशेष बल
पी पी एन न्यूज
रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह
बिंदकी/फतेहपुर।
केसरिया हिंदू वाहिनी महिला प्रकोष्ठ की बैठक में संगठन मजबूती पर विशेष बल दिया गया। साथ ही सनातन धर्म के प्रचार प्रसार एवं परंपराओं को लेकर भी चर्चा की गई जिसमें कहा गया कि नवरात्र को देखते हुए मंदिरों की साफ-सफाई व धार्मिक कार्यों पर महिलाओं को अधिक से अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।
नगर के कुंवरपुर मार्ग स्थित राजकीय महिला डिग्री कॉलेज के समीप केसरिया हिंदू वाहिनी महिला प्रकोष्ठ की एक वृहद बैठक संपन्न हुई जिसमें महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष संगीता तिवारी ने कहा कि केसरिया हिंदू वाहिनी को पूरे जिले में मजबूत किया जाएगा तथा प्रत्येक क्षेत्र में बैठक आयोजित के माध्यम से अधिक से अधिक हिंदू महिलाएं संगठन से जुड़ सकें।
उन्होंने कहा कि आगामी नवरात्र के त्यौहार को देखते हुए नगर और क्षेत्र के मंदिरों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाएगा तथा धार्मिक कार्यों को भी आयोजित करने का काम किया जाएगा। उन्होंने लड़कियों के विवाह तथा सुकन्या योजना के तहत महिलाओं को जागरूक करने का भी प्रस्ताव रखा।
बैठक में तय किया गया कि केसरिया हिंदू वाहिनी महिला प्रकोष्ठ की बैठक नगर, क्षेत्र व जनपद में विभिन्न स्थानों पर होती रहेंगी, ताकि संगठन को और मजबूत किया जा सके। मौके पर उपस्थित महिलाओं से श्रीमती तिवारी ने कहा कि वह संगठन को मजबूत करने के लिए अन्य महिलाओं से लगातार संपर्क करें।
ताकि उन लोगों को पद से नवाजते हुए कार्यभार सौंपा जाए जिससे आने वाले समय में केसरिया हिंदू वाहिनी और भी मजबूत हो सके तथा सनातन धर्म का प्रचार प्रसार हो सके।
इस अवसर पर उर्मिला वर्मा,मंजूषा तिवारी, मधु गुप्ता, स्वाति ओमर, पूनम सिंह, रोशनी पटेल, मणि श्रीवास्तव, सीता गुप्ता, शारदा शुक्ला, उमा सिंह, मीरा दीक्षित, माधुरी पांडे, शशि सोनी सहित तीन दर्जन से अधिक महिलाएं उपस्थित रहीं।
Comments