महिला पर बांके से हुआ हमला

महिला पर बांके से हुआ हमला , महिला हुई घायल सी एच सी में इलाज शुरू।
महमूदाबाद , सीतापुर।
जनपद सीतापुर के थाना सदरपुर क्षेत्र के ग्राम कहारपुर पोस्ट बिलौली में एक सख्स ने एक महिला के ऊपर दिन दहाड़े बांके से हमला कर दिया। जिसमें महिला हुई लहूलु हान । और प्राप्त जानकारी अनुसार घायल महिला का नाम सोभा देवी पत्नी छत्रपाल यादव सदरपुर थाना क्षेत्र के कहारपुर गांव की निवासी बताया जा रहा है। और पीड़ित करन सिंह यादव पुत्र छत्रपाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी माता के ऊपर बांके से हमला कर के हमारी माता जी को खून से लहूलुहान बीरबल यादव पुत्र गजराज यादव पता उपरोक्त निवासी ने कर दिया है।और यह वारदात आपसी विवाद के चलते हुआ है। उपरोक्त घटना की जानकारी थानाध्यक्ष सदरपुर को फोन के माध्यम से दी गई ।घटना की सूचना पाकर सी एच सी महमूदाबाद पहुंचे सदरपुर थानाध्यक्ष ने घायल महिला के बयान दर्ज कर जांच पड़ताल करते हुए कार्यवाही शुरू की।
रिपोर्ट ब्यूरोचीफ मनोज कुमार सीतापुर।
Comments