मूंगफली का लालच देकर पड़ोस के युवक ने मासूम से की थी दरिंदगी, फिर मौत के घाट उतारा

मूंगफली का लालच देकर पड़ोस के युवक ने मासूम से की थी दरिंदगी, फिर मौत के घाट उतारा

crime news, apradh samachar

prakash prabhaw 

पीलीभीत न्यूज

रिपोर्ट:- नीलेश चतुर्वेदी

मूंगफली का लालच देकर पड़ोस के युवक ने मासूम से की थी दरिंदगी, फिर मौत के घाट उतारा

पीलीभीत। मूंगफली का लालच देकर पड़ोस के युवक ने बच्ची को खेत में ले जाकर पहले दरिंदगी की और फिर मुंह में पुआल ठूंसकर गला दबाकर हत्या कर दी थी। बच्ची का शव मिलने के कुछ देर बाद ही पड़ोस के खेत से नग्न हालत मेें हिरासत में लिया गया युवक ही बच्ची का गुनाहगार निकला।

पुलिस ने खुलासा कर दरिंदे को चालान कर कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। शव के पास से आरोपी की बरामद चप्पल भी कब्जे में ली गई है। 

थाना क्षेत्र के गोमती उद्गम स्थल पर शुक्रवार को पिता की ओर से आयोजित अखंड रामायण पाठ के दौरान लापता हुई छह साल की बच्ची का शव शनिवार सुबह 500 मीटर दूर गन्ने के खेत में मिला था। बच्ची की दुष्कर्म के बाद मुंह में पुआल ठूंसकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने छानबीन करते हुए घटनास्थल से कुछ दूरी पर पड़ोस के एक युवक को नग्न हालत में हिरासत में लिया था। उसे मानसिक मंदित भी बताया जाता रहा था।

उसी की टूटी चप्पल भी खेत से बरामद की गई थी। कुछ क्रीम के पाउच भी मिले थे। एक दिन पूर्व ग्रामीण और बच्ची के परिवार ने इस युवक को बेगुनाह बताते हुए छोड़ने की मांग कर दी थी, मगर पुलिस पुख्ता साक्ष्य मिलने का दावा कर रही थी। सोमवार को पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया।

इंस्पेक्टर रामसेवक ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया कि रामायण अखंड पाठ में वह भी शामिल हुआ था। जनरेटर के पास मासूम को अकेला खड़ा देखकर वह उसे मूंगफली का लालच देकर गन्ने के खेत में ले गया। वहीं दुष्कर्म करने के बाद मुंह में पुआल ठूंसकर गला दबाकर हत्या कर दी थी। उसके गुनाह कबूलने की वीडियो भी बनाई गई है। आरोपी को जेल भेज दिया है। 

पीड़ित परिवार संतुष्ट, मगर ग्रामीण अभी भी उठा रहे सवाल 

बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म और हत्या के मामले में जेल भेजे गए युवक को लेकर असमंजस की स्थिति गांव में बनी हुई है। एक दिन पहले युवक को छुड़ाने की बात कर रहा परिवार तो खुलासे से संतुष्ट हो गया है, मगर ग्रामीण अभी भी खुलासे पर सवाल उठाते रहे। ग्रामीण और आरोपी के परिवार वाले पुलिस पर फर्जी घटना खोलने का आरोप लगाते रहे। आरोपी के परिजनों का कहना था कि उनके मानसिक मंदित बेटे को फंसा दिया है।

जिस वक्त की घटना बताई गई है, उस समय वह घर पर था। उसे घर में बंद करके रखा था। शनिवार तड़के सुबह घर से भाग गया था और पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मामले की मजिस्ट्रेट जांच की मांग की। 

नशे की लत से अलग हुई आरोपी की दो पत्नियां

मासूम से दुष्कर्म और हत्या करने के आरोप में जेल भेजे गए युवक की दो शादी हुई थी। बताते हैं कि अधिक नशा करने के चलते पहली पत्नी आठ साल पहले उसे छोड़कर मायके चली गई। तभी परिवार वालों ने दो साल पहले उसकी दूसरी शादी कर दी थी। इस बार भी नशे के कारण दूसरी पत्नी छोड़ गई। इसी के बाद से वह परेशान रहने लगा था। 

आश्वासन के बाद भी नहीं मिले तीन लाख

मासूम की मौत के बाद मुआवजा दिलाने को लेकर भले ही धरना प्रदर्शन हुआ था। जहां प्रशासनिक अफसरों ने सरकारी योजनाओं के तहत पीड़ित परिवार की 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद करने की घोषण की थी। साथ ही आश्वासन दिया था कि तत्काल तीन लाख रुपये उसके खाते में भेज दिए जाएंगे। मगर अभी तक उसे किसी तरह की आर्थिक मदद का लाभ नहीं मिल सका। परिवार वाले इसे लेकर नाराजगी जताते रहे। 

पूरनपुर विधायक ने परिजन से की मुलाकात

पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान ने सोमवार को बच्ची के गांव लौहरपुरी पहुंचकर परिजनों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मदद व निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिया। इससे बाद ग्रामीणों से भी बातचीत की। 

क्या कहते हैं एसपी

पकड़े गए आरोपी ने जुर्म कबूल किया है। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद उसका चालान कर उसे जेल भेज दिया है। जल्द ही विवेचना पूरी कराकर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जाएगी। परिवार वालों ने किसी तरह कोई ऐतराज नहीं जताया है। गांव में अभी फोर्स को तैनात रखा गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *