मंगापुर के बाबा अमरनाथ धाम पर महाशिवरात्रि का मेला कल
प्रतापगढ
28.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मंगापुर के बाबा अमरनाथ धाम पर महाशिवरात्रि का मेला कल
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जनपद के ब्लॉक सांगीपुर के गांवसभा मंगापुर में विराजमान बाबा अमरनाथ धाम पर 1 मार्च, 2022 दिन मंगलवार को महाशिवरात्रि मेला का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने एवं व्यापारियों को सुविधाएं प्रदान करने हेतु सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध, बाबा अमरनाथ धाम व्यवस्था संचालन समिति मंगापुर द्वारा किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2005 में ग्राम बड़हुंआ निवासी स्वर्गीय गाजीराम साहू द्वारा निर्मित तीन मंजिला के इस भव्य मंदिर में गणेश भगवान,मां सरस्वती राम लक्ष्मण सीता, राधा कृष्ण, लक्ष्मी विष्णु, नृसिंह भगवान, दुर्गा जी एवं मां काली सहित समस्त देवी देवताओं की मूर्तियां विराजमान हैं, जिनका दर्शन करने के लिए क्षेत्र के कोने-कोने से शिवभक्तों व श्रद्धालुओं का आगमन होता रहता है।
मंदिर के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयासरत *बाबा अमरनाथ* *धाम व्यवस्था* *संचालन समिति* के संरक्षक राम अकबाल त्रिपाठी,अध्यक्ष आशुतोष मिश्र, उपाध्यक्ष बम बहादुर सिंह, महामंत्री राज कुमार साहू, कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, ऑडिटर श्रीराम यादव, सचिव संदीप विश्वकर्मा, कैप्टन बद्री प्रसाद उपाध्याय, मनीष त्रिपाठी, अवनीश शर्मा अंकुर, अर्जुन कोरी, राजू यादव, आलोक त्रिपाठी, राजेंद्र कुमार मिश्र, जय कांत शुक्ला एवं वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम उपाध्याय सुमन सहित समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने क्षेत्र के शिवभक्तों एवं श्रद्धालुओं से अपील किया है कि वे महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बाबा धाम में आकर जलाभिषेक करें, दर्शन व पुण्यलाभ प्राप्त करें तथा मेले का आनंद उठाएं।

Comments