मड़िहान स्थित इफको बाजार में यूरिया लेने के लिए उमडि किसानों की भीड़

मड़िहान स्थित इफको बाजार में यूरिया लेने के लिए उमडि किसानों की भीड़

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

मिर्जापुर.......

रिपोर्ट अमित कुमार सिंह


मड़िहान स्थित इफको बाजार में यूरिया लेने के लिए उमडि किसानों की भीड़


मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित इफको बाजार में यूरिया लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी जिस वजह से इफको बाजार के पास मेन रोड पर जाम सा लग गया इस वजह से इफको द्वारा संचालित दुकान के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी मड़िहान थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने मौके पर तीन उपनिरीक्षक और दर्जनों सिपाहियों को भेजा जिनकी उपस्थिति में शांति व्यवस्था के साथ किसानों को यूरिया वितरित करवाया गया इस दौरान किसानों द्वारा जमकर हंगामा किया गया इसके साथ ही अन्य उर्वरक की दुकानों पर खाद न मिल पाने की वजह से किसानों ने जमकर बवाल काटा क्योंकि सही समय पर उर्वरक न मिलने की वजह से किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत राजगढ़ इलाके के तेंदुआ कला गांव में भी उर्वरक की दुकान पर खाद लेने के लिए किसानों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी जिस दौरान उर्वरक लेने की चाह में किसानों ने जमकर हंगामा किया और सरकार द्वारा जारी सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई इस दौरान किसानों ने एक दूसरे से धक्का-मुक्की कर सिर्फ उर्वरक पहले लेने की चाहत में सरकार द्वारा जारी नियमों का जमकर उल्लंघन किया और कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को दरकिनार करते हुए एक दूसरे के साथ भीड़ मचाकर उर्वरक लेने  के लिए टूट पड़े इस वजह से सहकारी समिति की व्यवस्थाएं दुर्व्यवस्थाओं में तब्दील होती नजर आईं किसानों की भीड़ हजारों की संख्या में होने के कारण सहकारी समिति के कर्मचारी लाचार दिखे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *