मिर्जापुर के देवरी कला में एक ही परिवार की तीन लड़कियां एक साथ हुई लापता मचा हड़कंप।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर
अमित कुमार सिंह
मिर्जापुर के देवरी कला में एक ही परिवार की तीन लड़कियां एक साथ हुई लापता मचा हड़कंप
मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरी कला गांव में एक ही परिवार की तीन लड़कियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई परिवार वालो ने लगाया अपहरण का आरोप।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरी कला गांव निवासी लालचंद के दो भाइयों की तीन बेटियां कल दिन में घर से निकली लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी । परिजनों से सभी रिश्तेदारों नातेदारों और सहयोगियों से पूछताछ की लेकिन तीनों लड़कियों का कोई पता नहीं चला । थक हार परिजनों ने देर रात इस मामले की सूचना मड़िहान थाना पुलिस को दी।
देर रात पीड़ित परिजनों के पास मड़िहान थाना पुलिस प्रशासन पहुंची और मामले की जानकारी ली परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी बच्चियों का अपहरण हुआ है नही तो हमारी बच्चियां घर आ जाती । थाना मड़िहान पुलिस ने उन्हें समझाया और बच्चियों को तलाश कर उनकी सुपुर्दगी का आश्वासन दिया ।
घटना से देवरी कला गांव में हड़कंप मचा हुआ है । पीड़ित लालचंद ने बताया की तीन बेटियों में से एक बेटी की उम्र लगभग 18 साल दूसरी बेटी लगभग 8 साल और तीसरी बेटी लगभग 7 साल की है । इस मामले में मड़िहान थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्दीश शुरू कर दी है।
Comments