मधुकर पुर में पिच मार्ग के भूमिपूजन में कल शामिल होंगे प्रमोद तिवारी व मोना
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 December, 2020 18:18
- 433

प्रतापगढ
16.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मधुकरपुर में पिच मार्ग के भूमिपूजन में कल शामिल होगें प्रमोद व मोना
कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता एवं क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी कल गुरूवार को पूर्वान्ह ग्यारह बजे मधुकरपुर-डुहिया पिच मार्ग के भूमिपूजन कार्यक्रम मे शामिल होगें। प्रमोद तिवारी व आराधना मिश्रा मोना यहां आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेगें। इसके बाद विधायक मोना तथा प्रमोद तिवारी राहाटीकर स्थित डा. बलभद्र सिंह इण्टरमीडिएट कालेज मे शैक्षिक समारोह मे शामिल होगें। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने जारी विज्ञप्ति मे दी है।
Comments