मदरसा अरबिया काफियतुल उलूम प्रतापगढ सिटी में मिशन शक्ति अभियान के तहत आयोजित की गयी गोष्ठी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 November, 2020 12:49
- 1066

प्रतापगढ
11.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मदरसा अरबिया काफियतुल उलूम प्रतापगढ़ सिटी में मिशन शक्ति के तहत आयोजित की गयी गोष्ठी
मिशन शक्ति के तहत आज मदरसा अरबिया काफियतुल उलूम प्रतापगढ़ सिटी में एक गोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें जनपद के समस्त राज्यानुदानित मदरसों के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्यो द्वारा अपने समस्त महिला स्टाफ एवं छात्र/छात्राओं के साथ प्रतिभाग किया गया।
गोष्ठी में छात्राओं द्वारा कविता ‘‘जिम्मेदारियों का बोझ परिवार पर पड़े तो आटो रिक्शा चलाने लगी बेटिया’’ के रूप में महिला सशक्तिकरण के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ज्योति त्रिवेदी द्वारा ‘‘महिलाओं एवं बालिकाओं में आत्म रक्षा के उपाय, कन्या भू्रण हत्या के खिलाफ जागरूकता, महिला सम्मान एवं शालीनता, नशे, लैंगिक समानता इत्यादि के विषय में जागरूक किया गया।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी द्वारा शासन के मंशा के अनुरूप मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये मदरसे में कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को जागरूक करने हेतु प्रबन्धक/प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया तथा महिलाओं को जागरूकता के सम्बन्ध में 1090 बुमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एम्बुलेन्स सेवा की जानकारी छात्र/छात्राओं को देते हुये घरेलु हिंसा, महिला उत्पीड़न, फैमिली कोई इत्यादि के विषय में छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को जागरूक किया गया। आयोजित गोष्ठी में विनोद कुमार वक्फ निरीक्षक, तेलात उमर प्रबन्धक मदरसा, शब्बीर अहमद, मुख्तार अहमद, हबीबी, मो0 रहमानी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments