राष्ट्रपति पदक से सम्मानित शिक्षक के संरक्षकत्व में बच्चों ने "प्रेरणा ज्ञानोत्सव में मचाया धमाल

राष्ट्रपति पदक से सम्मानित शिक्षक के संरक्षकत्व में बच्चों ने "प्रेरणा ज्ञानोत्सव में  मचाया धमाल

प्रतापगढ 


21.03.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 


राष्ट्रपति पदक से सम्मानित शिक्षक के संरक्षकत्व में बच्चों ने "प्रेरणा ज्ञानोत्सव" में मचाया धमाल 



प्रतापगढ में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत' बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने व उनकी दक्षता को बढ़ाने हेतु 100 दिन का महाभियान में 'प्रेरणा ज्ञानोत्सव' संगोष्ठी ब्लॉक संसाधन केंद्र, मान्धाता में मुख्य अतिथि विधायक डॉ० आर के वर्मा, विशिष्ट अतिथि मुहम्मद इब्राहीम उप शिक्षा निदेशक/ डायट प्रतापगढ़ की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सरस्वती वंदना  तथा   अतिथियों का स्वागत मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह के राष्ट्रपति पदक से सम्मानित शिक्षक मो फरहीम के संरक्षकत्व में  बच्चों ने मचाया धमाल ।विधायक डॉक्टर आर के वर्मा जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि मैं शिक्षक पुत्र हूं ।मैं शिक्षक की स्थिति को बखूबी समझता हूं। अच्छे कर्मों के बल पर एक शिक्षक कुछ भी लक्ष्य प्राप्त कर सकता है ।उप शिक्षा निदेशक मुहम्मद इब्राहीम जी ने कहा कि प्रेरणा ज्ञानोत्सव के द्वारा बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है और उनकी दक्षता को बढ़ाया जा सकता है । वह दिन दूर नहीं जब सम्मानजनक स्थिति के साथ जनपद प्रतापगढ़ प्रेरक जनपद बनकर रहेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा जनपद प्रतापगढ़ प्रयागराज मंडल में सबसे पहले प्रेरक जनपद बनेगा इसके लिए शिक्षक प्रिंट रिच मटेरियल के साथ सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के साथ-साथ सभी शिक्षक को भी आगे आना चाहिए। इसके लिए प्रत्येक शिक्षक की सोच सकारात्मक रखना होगा। लक्ष्य की प्राप्ति निश्चित होगी।

मुख्य अतिथि डॉ ० आर के वर्मा,उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य मुहम्मद इब्राहीम,  प्रयागराज उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज श्रीवास्तव, तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ आए नवागंतुक खंड शिक्षा अधिकारी हिना सिद्दीकी, रिफत मलिक, रिचा सिंह, चौधरी त्रिपाठी, शशांक कुमार मिश्र, नरेश पाल जी ने प्रदर्शनी में लगी मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह की प्रशंसा  एवं सराहना की।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *