सई नदी में मिला वृद्धा का शव ,मचा कोहराम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 May, 2021 21:00
- 439

प्रतापगढ
13.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सई नदी में मिला वृद्धा का शव, मचा कोहराम
प्रतापगढ जनपद में पति की मौत से सदमे में आयी वृद्धा सई नदी में समा गई। इससे घर परिवार मे कोहराम मच गया। सांगीपुर थाना के सराय लालशाह नेवाजी का पुरवा गांव निवासिनी चमेली 65 गुरूवार की सुबह छः बजे घर से निकली। करीब दस बजे चमेली का शव बाबा घुइसरनाथ धाम पुल से करीब तीन सौ मीटर दूर कुम्भापुर के समीप सई में उतराया मिला। ग्रामीणों ने शव देखते ही पुलिस को सूचना दी। सांगीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और वृद्धा के शव को नदी से बाहर निकलवाया। थोड़ी देर मे गांव के कल्पनाथ ने पहुंचकर शव की शिनाख्त अपनी मां के रूप में की। मृतका के पुत्र कल्पनाथ का कहना है कि साल भर पहले उसके पिता मकदूमदास का निधन हो गया था। पिछली ग्यारह मई को पिता की वार्षिकी थी। पिता की मौत के बाद चमेली सदमे मे विक्षिप्त रहती थी। मां की मौत पर पुत्र तथा परिजनों को रोते बिलखते देखा गया। इधर सांगीपुर पुलिस ने शाम मृतका का शव पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया।
Comments