प्रतापगढ में पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का अभियोग दर्ज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 June, 2021 17:48
- 361

प्रतापगढ
14.06.2021
रिपोर्ट---मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का अभियोग दर्ज
प्रतापगढ़ जिले में एक चैनल के पत्रकार रहे सुलभ श्रीवास्तव की रविवार 13 जून 2021 की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों मेें मौत हो गयी। उनकी मौत सड़क दुर्घटना में हुई या फिर उनके ऊपर हमला किया गया। यह स्पष्ट नहीं हो सका है।मिली जानकारी के मुताबिक पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव रविवार को लालगंज कोतवाली क्षेत्र में एटीएस द्वारा पकड़े गये असलहा बनाने की फैक्ट्री मामाले की कवरेज करने लालगंज गये हुए थे। वहां से वह शाम को बाइक से घर लौटे थे।देर रात करीब 11 बजे जानकारी मिली की पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव घायल अवस्था में कटरा मेदनीगंज चौराहे के पास पड़े हैं। फौरन उन्हे जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मृतक पत्रकार की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Comments