रंजिश में युवक को पीट-पीटकर किया मरणासन्न
प्रतापगढ
15.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
रंजिश में युवक को पीट-पीट कर किया मरणासन्न
प्रतापगढ जनपद के महेशगंज थाना क्षेत्र के आहलादगंज गांव में पुरानी रंजिश में चार लोगों ने मिलकर लोहे की राड से अधेड़ मो लईक पर हमला कर दिया। आरोपितों ने पीड़ित के घर के सामने राड से पीट पीटकर अधमरा कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए।पुलिस ने घायल हालत में मो लईक को इलाज के महेशगंज अस्पताल में भर्ती करवा के मेडिकल के लिए जिला अस्पताल रेफर करा कर पुलिस केस दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार पीडित मो लईक आरोपियों के खिलाफ थाना महेशगंज में तहरीर देकर घर लौट रहे थे , तभी घर के सामने ही आरोपी पब्लिक उर्फ सर्फराज मुख्तार, और चाँदबाबू ने पीड़ित को घेर को लाठी डंडे और चापड़ से सिर पर कई वार करके मरणासन्न कर दिया।

Comments