टूटी सड़क ग्रामीणों के लिए बनी जानलेवा, जिम्मेदार मौन

टूटी सड़क ग्रामीणों के लिए बनी जानलेवा, जिम्मेदार मौन

प्रतापगढ 


23.05.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



टूटी सड़क ग्रामीणों के लिए बनी जानलेवा, जिम्मेदार  मौन




 प्रतापगढ़ जनपद में लोक निर्माण विभाग व जिला पंचायत  की सड़कों का खस्ताहाल का सजीव उदाहरण दौलतपुर गांव की सड़क है i सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की नजरे इनायत नहीं हो रही हैं। यह सड़क नौबस्ता से होते हुए दौलतपुर गांव को जोड़ती है । इस गांव की आवाजाही का एक मात्र रास्ता यही सड़क है। फिर भी अधिकारियों की चुप्पी और अनदेखी ग्रामीणों के लिए जानलेवा बनी हुई है।

 मालूम हो कि प्रतापगढ़- जेठवारा मार्ग के चौराहा नौबस्ता से काछा शुकुलपुर और डोमीपुर व दौलतपुर का यह मार्ग आवागमन का मुख्य मार्ग है। प्रशासन की उदासीनता आम नागरिकों के लिए रात्रि के समय यात्रा करना जानलेवा है। उखड़ी सड़कें, सड़क पर फैली हुई गिट्टी  इसका जीता जागता नमूना है । ग्रामीणों के अनुसार इस सड़क के निर्माण के लिए ग्राम प्रधान समेत सभी नागरिक जिलाधिकारी को कई बार ज्ञापन दिए और उनसे विनम्र निवेदन किए । जब इस सड़क को बनवाने के लिए लोक निर्माण विभाग से अनेक बार याचना की गई तो लोक निर्माण विभाग ने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि यह मेरे विभाग के अंतर्गत नहीं है ।यह सड़क जिला पंचायत द्वारा बनवाई गई थी । जिसकी रिपेयरिंग के लिए जिला प्रशासन से कई बार अनुरोध किया गया  परंतु अभी तक जिला प्रशासन व जिला पंचायत की आंखें नहीं खुली। सड़क यथावत बनी हुई है। सड़क की पटरिया पूरी तरह बह गई हैं सड़क का गोला व गिट्टी उखड़ कर सड़क के किनारे गिर गई हैं। ऐसी स्थिति में लोगों का आना जाना काफी कठिन हो गया है। आए दिन इस सड़क पर चलने वाले ग्रामीणों के साथ वाहन दुर्घटना जैसी घटनाएं घटती हैं और मोटरसाइकिल व साइकिल से चलने वालों का और बुरा हाल है। साइकिल और मोटरसाइकिल प्रायः पंचर हो जाती हैं जिसको बनवाने के लिए नौबस्ता चौराहा वापस आना पड़ता है । यह सड़क यह बयान करती है कि गांव में विकास की गंगा बहाने वाली उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सिर्फ शहरों के लिए व कुछ पूंजी पतियों के लिए है यदि ऐसा न होता तो यह सड़क कई दशकों से आने जाने वाले ग्रामीणों को मुंह चिढ़ाते  हुये चुनौती न देती। ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *