विकास कार्यों में किए गए भ्रष्टाचार की जांच करने में अधिकारी कर रहे हैं मनमानी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 May, 2022 23:10
- 850

*प्रतापगढ
21.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विकास कार्यों में किये गये भ्रष्टाचार की जांच करने में अधिकारी कर रहे हैं मनमानी
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के ब्लाक बाबागंज कार्यालय से अभिलेख प्राप्त करने के पत्र के साथ साथ अधिकारी भी पहुंचे गांव , घोटाले बाज प्रधान और पंचायत मंत्री को साथ लेकर कर रहे है विकास कार्यों की जांच, शिकायत कर्ता मौके से नदारत, जांच अधिकारी ने समय से सूचना देना मुनासिब नहीं समझा। जांच को लेकर ग्रामीणों में तरह तरह की हो रही चर्चा। विकास खंड बाबागंज के धमोहन गांव में पूर्व प्रधान रुखसाना बानो के कार्यों को लेकर ग्रामीण करुण पांडेय एवं अन्य 5 लोगों द्वारा जिलाधिकारी प्रतापगढ़ से शिकायत की गई थी कि पूर्व प्रधान रुखसाना बानो द्वारा कराए गए विकास कार्यों में जमकर धांधली की गई है। जिसकी जांच लगभग 2 सालों से डीपीआरओ कार्यालय प्रतापगढ़ के बाबू के द्वारा जांच के नाम पर एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय तक फाइल दौड़ाई जा रही थी। करुण पांडेय द्वारा सीडीओ प्रतापगढ़ से शिकायत करने पर अभी हाल ही में अप्रैल महीने में जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी तथा पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई के द्वारा एक माह पूर्व एक पुरवे का दौरा करके जांच की खानापूर्ति कर दी गई थी, जिसकी रिपोर्ट आज तक न शिकायतकर्ता को मिली ना तो प्रधान के खिलाफ एफआईआर ही हुई और न जांच रिपोर्ट का कोई पता चला। हाल ही में 2 महीने पहले एक पत्र जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता ने उप लोकायुक्त लखनऊ को की थी। शिकायतकर्ता करुण पांडेय के पास एक पत्र आया जिसमें उप लोकायुक्त द्वारा जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया था कि 23 मई 2022 तक 3 सदस्य टीम बना करके जांच रिपोर्ट लोकायुक्त लखनऊ को प्रेषित की जाए 2 महीने बीतने के बाद करुण पांडेय, डी पी आर ओ कार्यालय प्रतापगढ़ से संपर्क किया तो डीपीआरओ कार्यालय में तैनात बाबू कौशल श्रीवास्तव ने बड़ी सहजता से उन्हें जवाब दिया कि कोई बात नहीं है जो जांच अधिकारी नियुक्त हैं उसमें एक आदमी और बढ़ा दिया जाएगा। सीडीओ प्रतापगढ़ और डीपीआरओ प्रतापगढ़ से मिलने की कोशिश की तो दुर्भाग्य से कोई अधिकारी विकास भवन में मौजूद नहीं थे।21 मई को खादी ग्रामोद्योग अधिकारी विनोद श्रीवास्तव का फोन शिकायतकर्ता करुण पांडेय के फोन पर आया कि हम आधे घंटे के अंदर आपके गांव पहुंच रहे हैं आप मौके पर पहुंचे। इस समय शिकायतकर्ता अपने बेटे को लेकर के पढ़ाई के सिलसिले में दिल्ली गया हुआ है। शिकायतकर्ता ने विनोद श्रीवास्तव से कहा कि मैं इस समय मौजूद नहीं हूं 2 दिन बाद जांच करने आइए, इस पर विनोद श्रीवास्तव जांच अधिकारी ने कहा मुझे 23 तारीख तक रिपोर्ट देनी है आज 21 तारीख हो गई है मैं जांच हर हाल में करूंगा और गांव पहुंच करके घोटालेबाज प्रधान पति इरशाद अहमद और घोटालेबाज मंत्री उमेश सरोज को लेकर के गांव में दस्तक दी। क्या जांच की होगी। ऐसे जांच अधिकारियों पर से ग्रामीणों का भरोसा उठ गया है। ऐसी व्यवस्था से ग्रामीणों का भरोसा उठ गया है। ग्रामीण तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं कि डीपीआरओ के बाबू कौशल श्रीवास्तव ने मोटी रकम लेकर के उन्हीं अधिकारियों को बार-बार गांव में भेज रहा है जोकि एक बार जांच के नाम पर खानापूर्ति कर चुके हैं। योगी सरकार से ग्रामीण मांग करते हैं कि जिला स्तर के तीन अधिकारियों का पैनल बनाकर ग्राम पंचायत धमोहन की निष्पक्ष जांच कराई जाए।
Comments