सिविल कोर्ट में न्यायिक अधिकारी की तैनाती की उठी मांग
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 1 June, 2021 17:20
- 376

प्रतापगढ
01.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सिविल कोर्ट में न्यायिक अधिकारी की तैनाती की उठी मांग
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज दीवानी न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं की एक बैठक के जरिए सिविल न्यायालय मे न्यायिक अधिकारी के अप्रैल माह से रिक्त चल रहे पद पर तैनाती की मांग की है। संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश नारायण तिवारी की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे जिला जज को संबोधित ऑनलाइन ज्ञापन मे कहा गया है कि अप्रैल प्रथम माह से न्यायिक अधिकारी के पद पर नियुक्ति न होने से वादकारियो को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में सुलभ न्याय के तहत शीघ्र रिक्त पद पर न्यायिक अधिकारी की नियुक्ति की मांग उठाई गई है। इस मौके पर पवन पाण्डेय, दिनेश सिंह, जीतेन्द्र सिंह, शहजाद अंसारी, रमेश पाण्डेय, जान्हवी प्रसाद सिंह, संजय ओझा, संदीप सिंह, कमलेश तिवारी आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
Comments