मालगाड़ी से कटकर युवक ने दे दी जान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 May, 2022 21:34
- 618

प्रतापगढ
17.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मालगाड़ी से कटकर युवक ने दे दी जान
प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद के कुण्डा कोतवाली क्षेत्र के मौली गांव निवासी कमलराज सरोज 25 पुत्र अमरनाथ ने मालगाड़ी से कुण्डा हरनामगंज रेलवेस्टेशन के पास कटकर अपनी जान दे दी।कमल राज तीन भाई एवं एक बहन थे।जिसमे कमलराज दूसरे नम्बर का था।कमलराज के पिता अमरनाथ एक छोटी सी दुकान चलाते है जिसमे कमलराज भी पिता का हाथ बंटाता था।मंगलवार की सुबह मे किसी बात से नाराज़ होकर कमलराज ने मालगाड़ी से कटकर अपनी जान दे दी ।जिसकी जानकारी होने पर परिजनों मे कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची कुण्डा पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Comments