चोरों ने पान की गुमटी से नकदी सहित हजारों के माल उड़ाए
प्रतापगढ
06.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चोरों ने पान की गुमटी से नकदी सहित हजारों के माल उड़ाये,
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली की नाक के नीचे व तहसील गेट के सामने पान की गुमटी मे अज्ञात चोरों ने रविवार की रात पांच हजार नकदी समेत कीमती पान मसाला के गुटखों व अन्य सामग्रियों पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी मिलने पर सुबह तहसील क्षेत्र के व्यापारियो मे पान विक्रेता की गुमटी मे दोबारा चोरी की घटना को लेकर आक्रोश फैल गया। असैनापुर निवासी राजू ने तहसील के सामने नेशनल हाइवे के किनारे पान की गुमटी खोल रखी है। रविवार की शाम वह दुकान बंद कर घर चला गया। अज्ञात बदमाशो ने गुमटी मे सेंधमारी कर पांच हजार नकदी समेत कीमती सामान उडा लिये। सुबह राजू जब गुमटी के पास पहुंचा तो गुमटी का एक किनारा टॅूटा देख आवाक रह गया। जानकारी होने पर तहसील के अगल बगल के व्यापारी तथा वकीलो का भी जमावडा हो गया। पान विक्रेता की गुमटी मे माह भर पहले भी चोरी की वारदात हुई थी। बावजूद इसके पुलिस उस घटना का आज तक न तो खुलासा कर सकी और न ही तहरीर के बावजूद केस दर्ज कर सकी। पीडित व्यापारी ने सोमवार को घटना को लेकर पुलिस को तहरीर दी है। इधर इलाके मे इन दिनों चोरी की घटनाओ मे फिर बाढ़ आ गयी है। पखवारे भर पहले सरस्वती विद्या मंदिर मार्ग पर भी बदमाशो ने चोरी की वारदात का असफल प्रयास किया था। चोरी की ताबड़तोड घटनाओं से लोगों मे भय का माहौल देखा जा रहा है। वहीं पुलिस की रात्रि गश्त पर भी लोगों की नजरों मे सवाल उठने लगे है।

Comments