कोरोना काल में मृत अधिवक्ताओं के परिजनों को आर्थिक पैकेज की उठी मांग
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 June, 2021 17:08
- 415

प्रतापगढ
25.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कोरोना काल में मृत अधिवक्ताओं के परिजनों को आर्थिक पैकेज की उठी मांग
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील में शुक्रवार को हुई अधिवक्ताओं की बैठक मे ऑल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने हाल ही मे इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा लोकसेवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराये जाने मे शासन की पूर्व अनुमति को समाप्त किये जाने को स्वागत योग्य कहा है। उन्होने कहा कि हाईकोर्ट के इस निर्णय से कदाचार और भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने मे जनहित की सुरक्षा भी हो सकेगी। बैठक मे सरकार से कोरोना काल मे प्रदेश भर मे मृतक अधिवक्ताओं के परिजनों को भी शासन की ओर से आर्थिक मदद की मांग भी की गई। वहीं तहसील परिसर मे बरसात के कारण जलजमाव की समस्या के भी प्रशासन से स्थायी निदान की भी मांग हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व संचालन शिव नारायण शुक्ल ने किया। इस मौके पर अजय सिंह, सत्येंद्र श्रीवास्तव, प्रमोद मिश्र, रवीन्द्र नाथ तिवारी, पारसनाथ सरोज, शहजाद अंसारी, संजय सिंह, शैलेन्द्र शुक्ला, सुशील शुक्ल, विपिन शुक्ल, दिनेश सिंह, पवन पाण्डेय, रमेश पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह आदि अधिवक्ता रहे।
Comments