मुआवजे के चंद रुपये के लिये बेटे कर रहे माता-पिता से मारपीट

मुआवजे के चंद रुपये के लिये बेटे कर रहे माता-पिता से मारपीट

PRAKASH PRABHAW

नोयडा 

रिपोर्ट , विक्रम पांडेय 

मुआवजे के चंद रुपये के लिये बेटे कर रहे माता-पिता से मारपीट 


बहनें जिस भाई के हाथ की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। वहीं भाई भी उसकी जीवन भर की रक्षा की कसम लेते हैं। वहीं कुछ भाई मुआवजे के चंद रुपये की भूख के आगे उस कसम और अपने रिश्तों को भूल रहे हैं। एक बुजुर्ग ने जमीन अधिग्रहित के बाद मिले मुआबजे की रकम में से बेटियों को हिस्सा देने पर दो पुत्र अपने पिता से नाराज हो गए। आरोप है कि बुजुर्ग के पुत्रों ने उनके साथ मारपीट की और खाना देने से मना कर घर से निकाल दिया।

पीड़ित बुजुर्ग पिछले कई दिनों से न्याय के लिए रबूपुरा कोतवाली के चक्कर काट रहा है। पुलिस ने अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। दूसरी घटना थाना ईकोटेक-3 की जहां मुआवजे के पैसे के बंटवारे को लेकर एक बुजुर्ग के साथ बेटे और पोतों पर घर में घुसकर मारपीट की. बुजुर्ग पिता का आरोप है कि आरोपी बेटा भाजपा नेता है जिसके चलते पुलिस भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

मुआबजे की रकम में से बेटियों को हिस्सा देने पर दो पुत्र अपने पिता से नाराज हो गए। आरोप है कि बुजुर्ग के पुत्रों ने उनके साथ मारपीट की और खाना देने से मना कर घर से निकाल दिया। रबूपुरा के चक वीरमपुर स्थित तनाजा गांव निवासी बुजुर्ग राजपाल के मुताबिक उनकी कुछ जमीन को पिछले दिनों यमुना प्राधिकरण ने अधिग्रहित किया था। इसके बदले उन्हें आठ लाख रुपये मुआबजा मिला था। मुआबजे की रकम में से उन्होंने अपनी दोनों शादीशुदा बेटियों को दो-दो लाख रुपये दे दिए जबकि अपने दोनों बेटों का करीब दो लाख रुपये का कर्ज चुका दिया और एक-एक लाख रुपये उन्हें नकद दे दिए।

बेटियों को मुआवजे में से हिस्सा देने पर बुजुर्ग के बेटे उनसे नाराज हो गए। आरोप है कि दोनों बेटे बुजुर्ग से बेटियों को हिस्सा देने की बजाय उन्हें ही पूरी रकम देने की मांग कर रहे थे। बुजुर्ग ने उनकी बात नहीं मानी तो दोंनो बेटों ने उन्हें खाना देना बंद कर दिया और मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। बेटों पर कार्रवाई के लिए पीड़ित ने रबूपुरा कोतवाली पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।  

एक अन्य घटना में थाना ईकोटेक-3 स्थित सुनपुरा गांव निवासी बुजुर्ग ओम प्रकाश ने अपने बेटे और पोतों पर घर में घुसकर मारपीट और फायरिंग करने का आरोप लगाया है कि आरोपियों ने मुआवजे के पैसे के बंटवारे को लेकर मारपीट की। बुजुर्ग पिता का आरोप है कि आरोपी बेटा भाजपा नेता है जिसके चलते पुलिस भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री और डीजीपी को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। ईकोटेक-3 पुलिस का कहना है प्रकरण की जांच की जा रही है। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *