माँ की डांट से नाराज़ बेटी ने फाँसी लगा कर लगाया मौत को गले

Crime news, apradh samachar
Prakash Prabhaw News
Lucknow
Report, Monu Safi
माँ की डांट से नाराज़ बेटी ने फाँसी लगा कर लगाया मौत को गले
लखनऊ। माता पिता की डांट को कभी-कभी बच्चे अपने दिलो दिमाग पर इतना ज्यादा हावी कर लेते हैं कि उनके द्वारा उठाया गया कदम कभी-कभी उनकी जान भी ले लेता है।
ऐसा ही एक मामला लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के रिंग रोड चौकी के अंतर्गत आने वाला सरी पूरा के कनक सिटी के अंदर पेश आया जहां पर 16 वर्षीय रोशनी सिंह ने अपनी माँ की डांट से नाराज़ हो कर फाँसी लगा कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया।
रोशनी सिंह के पिता विजय सिंह रेलवे में पेंट्री कार में सर्विस करते हैं और इस समय वह घर पर मौजूद नही थे वह अपनी ड्यूटी पर हैं, रोशनी की मां घर के सामने ही एक परचून की दुकान चलाती हैं जिसमें रोशनी सिंह भी अपनी मां का हाथ बटाती थी। आज लगभग रात 8:30 पर किसी बात को लेकर माँ ने अपनी बेटी रोशनी सिंह को डांट दिया वह बात रोशनी सिंह के दिल पर ऐसी लगी उसने घर जाकर घर में लगी हुई खिड़की में दुपट्टे के सहारे लटक कर अपनी जान दे दी।
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। विजय सिंह का परिवार मूल रूप से सिवान जिला बिहार का रहने वाला है।
Comments