कलयुगी माँ ने अपने 5 वर्षिय बच्चे को फावड़े से कट कर उतरा मौत के घाट

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
प्रयागराज 11 जून 2020
रिपोर्टर- जितेन्द्र कुमार कोखराज
कलयुगी माँ ने अपने 5 वर्षिय बच्चे को फावड़े से कट कर उतरा मौत के घाट
घटना प्रयागराज के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इफाको पुलिस चौकी के अन्तर्गत कनौजाकला गाँव में जगन्नाथ की पुत्री रेनु अपने ससुराल से 20 दिन पहले ही आई थी आज रात्रि लगभग 12:00 -1:00 बजे रेनु ने अपने 5 वर्षिय पुत्र ॠषि कुमार को फावड़े से कट डाला और वह उसे पास के कुऐं में डालने जा रही थी कि चचेरी बहन राधिका ने उसे देख लिया और शोर मचाने लगी. परिजनों ने बच्चे को गोद में से ले लिया देखा तो बच्चा खून से लथपथ था. परिजन तत्काल फूलपुर के निजी अस्पताल ले गए जहाँ चिकित्साकों ने हलात नाजुक देख कर प्रयागराज रेफर कर दिया.
प्रयागराज ले जाते समय बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. रेनु के भाई ने बताया कि 4 वर्ष से रेनु का इलाज स्वरुप रानी मेडिकल से चल रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़तल मे जुट गयी.
Comments