मां ही निकली चार वर्षीय बच्ची की असली कातिल

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। जून 11, 2020
रिपोर्ट- मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
मां ही निकली चार वर्षीय बच्ची की असली कातिल
गुस्से ने लील ली चार वर्षीय बच्ची की जान
कौशाम्बी। चार वर्षीय बच्ची के लापता होने के पश्चात पड़ोसी के घर में शव मिलने की घटना का सफल अनावरण किया गया है।
बता दें कि दिनांक 03.06.2020 को ग्राम इचौली थाना कोखराज के अन्तर्गत कु0 पायल पुत्री राम सिंह उम्र करीब 4 वर्ष के गायब होने की सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 366/2020 धारा 363ipc बनाम अज्ञात पंजीकृत कर गुमशुदा की तलाश शुरु की गयी पुलिस बल के साथ गाव में पहुँचकर गाँव के बाग बगीचे कुएँ एवं तलाबो में तलाश की गयी परन्तु गुमशुदा कु0 पायल नही मिली। तलाश के क्रम में गाँव में लोगो के घरो में पुलिस टीम गठित कर सभी घरो की तलाशी की जा रही थी कि दौरान तलाशी छंगू पासी की छत पर कुछ महिलाओ एवं बच्चो के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी जा कर देखा गया कि गुमशुदा पायल की लाश गाँव के ही दिनेश कुमार सरोज के छत पर अरहर की लकडी में छिपाकर रखी गई थी जिसे मृत अवस्था में बरामद किया गया । शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया । इसके पश्चात गुमशुदा पायल के पिता श्री राम सिंह द्वारा अपनी पुत्री के मारे जाने के सम्बन्ध में पडोसी दिनेश कुमार सरोज के विरुद्ध शंका जाहिर करते हुए प्रा0पत्र दिया गया । जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 302/201 आईपीसी की बढोत्तरी कर विवेचनात्मक कार्यवाही शुरू की गयी । दौरान विवेचना गाँव की दो लडकियाँ रविता एवं अनीता से म0आरक्षी के साथ पूछताछ की गयी तो दोनो लडकियों ने अपने बयान में बताया की कु0 पायल की माँ रेखा ने अपनी लडकी को घर में रखे अंडो को फोडने की बात को लेकर मारा पीटा तथा उसका सिर पीछे से पकड कर दिवाल में लडा दिया था जिससे कु0 पायल की मृत्यु हो गयी । कु0 पायल की माँ ने डर के मारे पहले उसे अपने घर में रखे पंलग के नीचे छिपा दिया तथा सभी से ये बताया की मेरी लडकी कु0 पायल कहीँ गायब हो गयी है। रात में करीब 11-12 बजे जब सभी लोग सो गये तो मौका पाकर कु0पायल की माँ रेखा ने उसे बगल के घर पर दिवाल के सहारे चढ कर दिनेश के घर की छत पर शव को छिपा दिया । इस घटना को हमलोग जानते थे लेकिन डर के मारे किसी से नही बताया था । तत्पश्चात मृतका कु0 पायल की माँ को लाकर पूछताछ किया गया तो उसके द्वारा अपना जुर्म कुबुल करते हुए घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की गई। अभियुक्ता बच्ची की माँ श्रीमती रेखा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
Comments