लुटेरों के हौसले बुलंद पुलिस बेबस
Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-अभिषेक बाजपेयी
लुटेरों के हौसले बुलंद पुलिस बेबस
पूरे चंदी व सनिका माऊ दो गांवों में नगदी समेत लाखों के जेवरात लूटकर हुए रफूचक्कर।
रायबरेली। गुरुबक्श गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी लूट जैसी घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही हैं और गुरुबक्श गंज पुलिस बेबस सी नजर आ रही है।लुटेरों व चोरों को गुरुबक्श गंज पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं रहा।वह बिना किसी भय के घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं।बीते कुछ दिनों से गुरुबक्श गंज थाना क्षेत्र में चोरी व लूट तथा मारपीट जैसी घटनाओं का ग्राफ बढ़ता हुआ दिख रहा है।एक ऐसी ही घटना प्रकाश में आई है जहां लुटेरों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए बीती रात थाना क्षेत्र के दो गांवों को निशाना बनाते हुए लाखों की कीमत के जेवरात व नगदी उड़ा ले गये।
मामला थाना क्षेत्र के पूरे चंदी सनिका माऊ का है जहां अज्ञात चोरों ने अम्रत लाल पुत्र दुर्गा प्रसाद व गीता पत्नी जयकरन के घर से दस हजार रूपए नगद व40लीटर पीपल मेट आयल तथा सोने का हार झुमका पायल और बच्चों के शार्टी फिकेट पार कर दिया वहीं सनिका माऊ निवासी गीता के घर से दो जोड़ी पायल झुमका सोने की अंगूठी दो हजार नगदी 18 लीटर पिंपल मेंट आयल ले गये जिसकी कीमत बाजार में लगभग पचास हजार रुपये बताई गई है।जानकारी के मुताबिक जिस वक्त लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया उस वक्त घर पर सब गहरी नींद में सो रहे थे ।पीड़ित अम्रत लाल व गीता ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।अब देखना है कि इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस क्या कदम उठाती हैं।
Comments