प्रधानमंत्री आवास योजना में मची है खुली लूट, जिम्मेदार अधिकारी मौन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 July, 2021 17:46
- 454

प्रतापगढ
19.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रधानमंत्री आवास योजना मे मची है खुली लूट, जिम्मेदार अधिकारी मौन
प्रतापगढ जनपद के बिहारब्लाक के बिकरा ग्रामसभा मे ग्रामप्रधान व पंचायत सेक्रेटरी की मिलीभगत से अपनी जेबे भरने हेतु पूर्ण रूप से आपात्रो को ही शामिल कर मोटी रकम लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पहुचाया जा रहा है जिसके कारण किसी भी दिन मौजूदा प्रधान व पूर्व प्रधान मे मारपीट के आसार भी बन रहे है क्योंकि पूर्व प्रधान का कहना है कि मैने पैसे की सेटिंग कर आवास बढवाया है इसलिए आवास मिल रहे लोगो से पैसा मै लूगा तो मौजूदा प्रधान कह रहा है कि अब प्रधान मै हू तो सारा पैसा मै लूगा,दोनो को बीच गाली गलौज भी हो चुकी है साथ ही नाम किसी का भी हो उचित पैसा मिलने पर मिलते जुलते नाम के ब्यक्ति को आवास का लाभ दिया जा रहा है योगी सरकार के जिम्मेदार अधिकारी भी पूर्णतः इसमें मिले हुए है सब जानते हुए भी कोई कार्यवाही नही कर रहे ब्लाक अधिकारी भी भ्रष्ट और गैरजिम्मेदार हो गये है कारण साफ है कि ग्रामविकास मंत्री भी जिले के ही है तो कही न कही किसे से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुडे हुए ही है कोई अधिकारी कार्यवाही करता भी है तो दबाब बना उसका ट्रान्सफर करा दिया जाता है ,जिसका जीता जागता उदाहरण है खण्ड विकास अधिकारी बिहारब्लाक रहे संतोष कुमार का जो आवास मे अनियमितता की शिकायत पर स्वयं जाकर जांच किये तो उन्हे ऐक ही पुरवा मे 70%आपात्र ब्यक्ति मिले बाद मे उन पर दबाब बना जांच नही करने दिया गया और आपात्रो के कटे लोगो का नाम पुनः जोडे गये है और उन्हीं आपात्रो का प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया जा रहा है कृपया जिलाधिकारी महोदय बिकरा ग्रामसभा मे मिल रहे प्रधानमंत्री आवास की निष्पक्ष जांच करा आवश्यक कार्यवाही करें।
Comments