मतदाताओं के सुविधा के लिये आयोग द्वारा किया गया ई-इपिक एप की शुरुआत

मतदाताओं के सुविधा के लिये आयोग द्वारा किया गया  ई-इपिक एप की शुरुआत

मतदाताओं के सुविधा के लिये आयोग द्वारा किया गया  ई-इपिक एप की शुरुआत


जिलाधिकारी ने इस दौरान यह भी जानकारी दी कि आधार कार्ड की तर्ज पर अब मतदाता वोटर कार्ड भी मोबाइल अथवा सायबर कैफे पर वोटर आईडी डाउनलोड कर सकेंगे। आयोग की ओर से ई. इपिक एप शुरू किया गया है। इसके तहत वोटर आई डी भी डिजिटलाइज्ड होगी। मोबाइल अथवा कंप्यूटर पर इसे डाउनलोड किया जा सकता है। मोबाइल में भी इसे मतदाता स्टोर कर सकते हैं। डिजिलाकर पर भी अपलोड कर सकता है। साथ ही प्रिंट करते हुए लेमीनेट भी आधार कार्ड की तर्ज पर कराया जा सकता है। यह नए पंजीकृत हुए मतदाताओं को जारी किए गए पीवीसी इपिक के अतिरिक्त है। एक फरवरी से सभी मतदाताओं की ओर से ई इपिक डाउनलोड किए जा सकेंगे। जिनका मोबाइल नंबर ई. रोल में पंजीकृत है अन्यथा ई.केवाईसी के बाद संबंधित मतदाता ई-इपिक डाउनलोड कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस नई व्यवस्था से आयोग अब मैनुअल कार्ड के साथ ही डिजिटल कार्ड की सुविधा देगा। वोटर आईडी डाउनलोड करने से पहले वेरीफिकेशन की व्यवस्था की गई है। एप पर इसका लिंक होगा। वोटर लिंक पर जाकर अपना नाम और वोटर आईडी डालेंगे। इसके बाद वेरीफिकेशन होगा।


 *जिलाधिकारी ने 10 नये मतदाओं को सांकृतिक रुप में दिया मतदाता पहचान पत्र* 

       संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष अर्हता आयु पूर्ण करने वाले 10 नये मतदाताओ ंको मतदाता पहचान पत्र दिया गया, जिसमें प्रमुख रुप से राजन मद्धेसिया, आयूष, शिवम गुप्ता, किशन कुमार, पूजा प्रसाद, अंशु भारती, अंजनी साहनी, झगरु प्रसाद, गुड्डी, अंकित गोयल आदि प्रमुख रुप से सम्मिलित हैं।  


 *संक्षिप्त पुनरीक्षण में 20 हजार बने नये मतदाता*  

            उप निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज ने अपने संबोधन में कहा कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 20 हजार से अधिक मतदाताओं के नाम जोडे गये है। उन्होंने जनपद के समस्त बालिग युवक एवं युवतियों से मतदाता बनने एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आवाहन किया। मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिन्द ने भी आयोजित गोष्टी को सम्बोधित किया एवं मतदाता दिवस के संबंध में प्रकाश डाला।

            इस अवसर पर विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत छात्रा श्रुति दुबे, जीआईसी के छात्र अमन विश्वकर्मा, सपना द्वारा प्रस्तुत किया गया। सोनी विश्कर्मा, जीआईसी की छात्रा प्रिया, आंचल, महाराजा अग्रसेन बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा नृत्य, छात्र रवि प्रकाश की टीम द्वारा नृत्य, दीनानाथ महिला महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा नृत्य-नाटक आदि मतदान के प्रति जागरुकता पर आधारित प्रस्तुत किया गया। गायक राम प्रताप चैहान द्वारा भी लोकगीत प्रस्तुत किया गया।  संचालन मंजू पाण्डेय द्वारा किया गया। सेवानिवृत्त स्काउट गाईड अध्यापक रमाकान्त मिश्रा ने भी मतदाता जागरुकता के प्रति स्लोगनो को दोहरवाया।

           इस अवसर पर प्रधानाचार्य जीआईसी पीकेशर्मा, डीआईओएस, व्यायाम शिक्षक संजय मिश्रा, नायब तहसीलदार गण, शंकर मिश्रा, राकेश प्रकाश, विजय पाण्डेय,छात्र-छात्रायें, स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट व अध्यापक, अध्यापिकायें, आगनवाडी कार्यकर्ति, बी0एल0ओ0 व सुपरवाइजर, सीडीपीओ सतेन्द्र कुमार सिंह, दयाराम, अजय नायक, ऋचा पाण्डेय,  प्रबुद्धजन आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।


 *सीएससी केन्द्रो पर भी आयोजित हुआ मतदाता जागरुकता कार्यक्रम* 


          सीएससी ई गवर्नेंस द्वारा संचालित सीएससी केन्द्रो पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीएससी केन्द्रो पर वरिष्ठ पदाधिकारियों के उपस्थिति में मतदाताओं द्वारा मतदान करने हेतु शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया इसी क्रम में जिला के सीएससी जिला प्रबन्धक अभिमन्यु शर्मा और जिला समन्यवक गौरव पांडेय ने बताया कि जिले में कुल 20 केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रबन्धक ने बताया कि चुनाव आयोग से सम्बंधित सभी सेवाएं सीएससी केन्द्रो के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है जिसमे ग्रामीण जनता अपने ग्राम पंचायत में मतदाता पहचान पत्र संबंधित सभी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *