लखनऊ पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ शुरू की बड़ी मुहीम

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-मोनू सफी
लखनऊ
लखनऊ पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ शुरू की बड़ी मुहीम
कमिश्नर के आदेशों पर काम कर रही गोमतीनगर पुलिस की बड़ी कारवाही, गोमतीनगर पुलिस ने अमीनाबाद में पिटवाई डुगडुगी। गोमतीनगर में गुंडा एक्ट के तहत बड़ी कारवाही। कई मुकदमो के वांक्षित आदिल कलीम अंसारी पुत्र मो कलीम अंसारी भुसामंडी अमीनाबाद को जिलाबदर करने के बाद हुई कार्यवाही, आदिल कलीम अंसारी के घर अमीनाबाद के बाहर डुगडुगी पिटवाई और मुनादी कराकर लोगो को सचेत किया। शातिर अपराधी आदिल कलीम अंसारीको 6 माह के लिए किया गया है जिला बदर। गोमतीनगर पुलिस ने अपराधी कलीम अंसारी के घर अमीनाबाद भुसामंडी पहुंचकर बजवाई डुगडुगी।
Comments