लखनऊ पुलिस की आज माफियाओं पर बहुत बड़ी कार्यावाही

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-मोनू सफी
लखनऊ पुलिस की आज माफियाओं पर बहुत बड़ी कार्यावाही
सीपी सुजीत पाण्डेय ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी। मुख्तार अंसारी सलीम रुस्तम सोहराब खान मुबारक गैंग के कुल 11लोग गिरफ्तार एक साथ 42 जगह रेट 11गिरफ्तार 21हिरासत में, अभिषेक बाबू मुख्तार अंसारी के नाम पर ज़मीन कब्ज़ा करने का काम करता था। छापेमारी के दौरान बहुत बड़ा खुलासा अभिषेक बाबू के घऱ से टिफिन बड़ी संख्या में मिलीं। बड़ी संख्या में टिफिन बॉम्ब बनाने का काम करता था अभिषेक बाबू, कुल रिकवरी 3पिस्टल 24राउंड खौके मिलें हैं। बुलेट प्रूफ जैकेट 5मोटरोला के सेट मिलें हैं जिसमें पुलिस की फ्रीक्वेंसी कैच होती थी। बड़ी संख्या में इंजेक्शन मिलें हैं जिससे अवैध तरीके से ब्लड सप्लाई किया जाता था
Comments