राजधानी लखनऊ में कमिश्नरी लागू होने के बाद लखनऊ पुलिस दिख रही मुस्तैद

Prakash prabhaw news
लखनऊ ब्रेकिंग।
राजधानी लखनऊ में कमिश्नरी लागू होने के बाद लखनऊ पुलिस दिख रही मुस्तैद
लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडेय के आदेश पर अपराधियों की धड़पकड़ में जुटी आलमबाग पुलिस टीम को लगातार प्राप्त हो रही सफलता।
डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा व एडीसीपी चिरंजीवनाथ सिन्हा के आदेशो पर लगातार अपराधियों व सटोरियों पर आलमबाग पुलिस कस रही शिकंजा।
इसी कड़ी में अपराधियों में नकेल कसने में माहिर इंस्पेक्टर आलमबाग प्रदीप कुमार सिंह का चला सटोरियों के खिलाफ हंटर ।
आईपिल क्रिकेट मैच में लाखों रुपए की बाजी लगाने वाले कई सरगना चढ़े आलमबाग इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह के हत्थे।
एसीपी आलमबाग दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर आलमबाग प्रदीप कुमार सिंह ने 3 सटोरियों को दबोच कर डाला सलाखो के पीछे
तीनों सटोरियों के कब्जे से बरामद किया 3.03.700/--रुपये व कई कम्पनियों के सेल फोन व सट्टा डायरी भी किया बरामद।
गिरफ्तार करने वाली टीम एस एस आई इबनेहशन व एस आई धर्मेन्द्र कुमार व एस आई सर्जित यादव व हेड कांस्टेबल मानवेंद्र सिंह व कांस्टेबल अमित कुमार।
रिपोर्टर शादाब आलम
Comments