नगर निगम पहली बार कर रहा ट्रेंचलेस नाले का निर्माण

Prakash prabhaw news
ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव
नगर निगम पहली बार कर रहा ट्रेंचलेस नाले का निर्माण
आज दिनाँक 05/07/2020 को महापौर श्रीमती संयुक्ता भटिया ने नगर निगम द्वारा पहली बार बनाये जा ट्रेंचलेस नाले के निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया।नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे यह नाला तकनीकी रूप से भी काफी कुशल है।लगभग एक किलोमीटर लंबा यह नाला आलमनगर और मोहान रोड रेलवे ट्रैक के बीच लगभग 5000 की आबादी को कवर करेगा।यह नाला निर्माण हो जाने के बाद स्थानीय आबादी को जलभराव से मुक्ति मिलेगी।
गौरतलब है कि यह क्षेत्र जलभराव की समस्या से काफी दिनों से जूझ रहा था जिसका संज्ञान लेते हुए महापौर ने जनता को जलभराव से मुक्ति दिलाने के लिए आश्वस्त किया था।
इस अवसर पर महापौर संग नगर अभियंता श्री अख्तर ज़ैदी,अवर अभियंता श्री राजेन्द्र कुमार जी,सहायक अभियंता श्री आशुतोष गुप्ता जी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Comments