राजधानी में तीन तलाक का मामला आया सामने।

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-बबलू
लखनऊ
राजधानी में तीन तलाक का मामला आया सामने।
थाना हसनगंज के खदरा निवासी यूसुफ ने अपनी पत्नी को दिया तीन तलाक। 2015 में पीड़िता की यूसुफ नामक युवक से हुई थी शादी। शादी के बाद युसूफ अपनी पत्नी को दहेज के लिए करता था प्रताड़ित। पीड़िता को यूसुफ के परिवार वाले भी दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित। यूसुफ ने नदवा से फतवा जारी कर पत्नी को दिया तीन तलाक। तीन तलाक देने के बाद पीड़िता को यूसुफ ने मारपीट कर घर से निकाला। थाना हसनगंज के खदरा क्षेत्र का मामला। पीड़िता इंसाफ के लिए पहुंची हजरतगंज स्थित महिला थाने।
Comments