राजधानी लखनऊ में आए दिन हो रहा लोगो की जान से खिलवाड़।

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शादाब आलम
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में आए दिन हो रहा लोगो की जान से खिलवाड़।
आला अधिकारी नही लेते इस पर संज्ञान।
थाना चौक क्षेत्र में चल रहे सेतू निगम के कार्य मे सेतू निगम के काम करने वाले कर्मचारी को नही गरीब जनता की जान की कोई परवाह। पूरी तरह चलती सड़क पर व जनता की भीड़ के बीच कर रहा सेतू निगम अपना ओवर ब्रिज का कार्य । क्रेन से भारी भरकम लोहे के फ्रेम नीचे जनता की भीड़ दूसरी तरफ क्रेन से उठाए जा रहे लोहे के फ्रेम जिस से हो सकती है कोई बहुत बड़ी घटना। पहले भी कई बार हो चुका है लोगो के साथ हादसा मगर फिर भी नही जागता कोई सेतू निगम का आला अधिकारी। बिना रोड बन्द करे ही करते है ओवर ब्रिज निर्माण कार्य।
Comments