प्राधिकरण की 36 करोड़ रुपये की जमीन अतिक्रमण को मुक्त हुई

प्राधिकरण की  36 करोड़ रुपये की जमीन अतिक्रमण को मुक्त हुई

prakash prabhaw news

नोएडा

Report, Vikram Pandey

बरोला और वाजिदपुर गांव में चला पीला पंजा, अवैध रूप कब्जा करके चलाई जा रही नर्सरी और अवैध निर्माण ध्वस्त,

प्राधिकरण की  36 करोड़ रुपये की जमीन अतिक्रमण को मुक्त हुई   

नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र बरोला और वाजिदपुर गांव में अवैध रूप कब्जा करके नर्सरी चलाई जा रही थी। प्राधिकरण के दस्ते ने सारे निर्माण ढहा दिए हैं। जमीन से अवैध कब्जा हटाकर वापस ले लिया है। प्राधिकरण ने 36 करोड़ रुपये की जमीन खाली करवाई है।नोएडा विकास प्राधिकरण ने अतिक्रमण के खिलाफ इन दिनो अभियान चला रहा है।  इसी अभियान के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई की है। प्राधिकरण के बुलडोजर और कर्मचारियों की टीम पहले बरोला और फिर वाजिदपुर गांव में पहुंची। वहां प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा करके नर्सरी चलाई जा रही थी। प्राधिकरण के दस्ते ने सारे निर्माण ढहा दिए हैं। जमीन से अवैध कब्जा हटाकर वापस ले लिया है। ये कार्रवाही मुख्य कार्यपालक अधिकारी के आदेश पर की गई है। 


सोमवार की सुबह वर्क सर्किल-6, भूलेख विभाग और पुलिस संयुक्त रूप से पहले बरौला गांव पहुंचे। 60-70 कर्मचारी और दो जेसीबी मशीनों ने यहां अवैध रूप से संचालित हो रही नर्सरी को खाली करवाया है। इसके बाद वाजिदपुर गांव में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। प्राधिकरण अफसरों का कहना है कि अधिसूचित क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति या संस्था को अनुमति के बिना भूमि उपयोग परिवर्तन करने का अधिकार नहीं है। नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण अनुमति के बिना अनुमन्य नहीं है। 


सीईओ ऋतु महेश्वरी ने कहा है कि अवैध निर्माण को हटाने के लिए पहले नोटिस दिया जाए। अगर आदेश का पालन नहीं किया जाता है तो ऐसे निर्माण बलपूर्वक ध्वस्त कर दिए जाएं। सोमवार को की गई कार्रवाई में 36 करोड रुपए की जमीन अतिक्रमण मुक्त करवाई गई है। सीईओ ऋतु महेश्वरी ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। जिन लोगों ने अनाधिकृत रूप से कब्जा या निर्माण कर रखा है, वह स्वयं हटा लें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *