गर्लफ्रैंड के खर्चो को पूरा करने के अंतरजनपदीय लुटेरे बने, हुए गिरफ्तार

गर्लफ्रैंड के खर्चो को पूरा करने के अंतरजनपदीय लुटेरे बने, हुए गिरफ्तार

Prakash Prabhaw News

शातिर लुटेरे गिरफ्तार।

शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह

यूपी के शाहजहांपुर में  पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शातिर लुटेरे गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये शातिर लुटेरे  उच्च शिक्षा छात्र है और जो गर्लफ्रैंड के खर्चो को पूरा करने के  अंतरजनपदीय लुटेरे बन गए है। जिनके पास से पुलिस ने लुटे गई कई महंगे मोबाइल चोरी की एक बाइक समेत लूट करने इस्तेमाल करने वाली मोटर साईकिल और अवैध हथियार,कारतूस बरामद किए है। फिलहाल पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दरसल आपको बतादे कि शाहजहांपुर एसपी एस आनंद के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत एसपी ग्रामीण अर्पणा गौतम सीओ पुवायां नवनीत कुमार नायक के नेतृत्व में थाना खुटार प्रभारी जय शंकर की पुलिस टीम ने सर्विलांस के आधार पर पूरनपुर गोला बाईपास से जुटी सड़क से मुठभेड़ कर चार अंतरजनपदीय लुटेरे हरिओम,मिंटू,श्याम सिंह,तनुज पंडित को गिरफ्तार किया है।

इसमे गिरोह का सरगना हरिओम और मिंटू लूट के मामले में एक माह पूर्व जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा जेल भी जा चुके है। आपको बतादे कि सभी लुटेरे पीलीभीत जिले के थाना पूरनपुर क्षेत्र के रहने वाले है।

थाना खुटार पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लुटेरो के पास से 17 छीने गए महंगे मोबाइल फोन,चोरी की एक CBZ मोटरसाइकिल,घटना में उपयोग करने वाली मोटर साइकिल,पूरनपुर में एक ब्यक्ति के बैंग से निकाले 48 हजार रुपये में से 20 हजार रुपये समेत एक अवैध हथियार और कारतूस बरामद किये है।

पकड़े गए लुटेरो ने पीलीभीत में 9 लखीमपुर खीरी में 2 शाहजहांपुर में 6 मोबाइल छीनने की घटनाओं को करना कबूला है। आपको बतादे कि इस गिरोह का सरगना हरिओम जनपद मेरठ में बीटीसी का छात्र है। मिंटू राईस मील में नौकरी करता है।

तनुज पंडित जिम चलाता है और श्याम सिंह बरेली से एमबीए कर रहा है। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए लुटेरो ने बताया कि वह गर्लफ्रैंड के महंगे खर्चो को पूरा करने के चक्कर मे अपराध की दुनिया मे कूद पड़े है। फिलहाल पुलिस ने सभी लुटेरो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *