लटक रही हाईटेंशन तार में चिपक कर 5 गायों की मौत

लटक रही  हाईटेंशन तार में चिपक कर 5 गायों की मौत

लटक रही  हाईटेंशन तार में चिपक कर 5 गायों की मौत

*पी पी एन न्यूज*

किशनपुर/फतेहपुर 

किशनपुर थाना क्षेत्र के 33/11विद्युत उपकेंद्र किशनपुर से चंदापुर फीडर को जाने वाली हाईटेंशन तार में चिपक कर सोमवार सुबह चार गाय और एक नील गाय की दर्दनाक मौत हो गई

         जानकारी के अनुसार क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र किशनपुर से गढ़ा क्षेत्र के चंदापुर फीडर को जाने वाली हाईटेंशन लाइट मे विद्युत उपकेंद्र के ठीक सामने करीब 500 मीटर दूर पहोरा गांव समीप इंसुलेटर से तार छूट कर जमीन से 3 फीट ऊपर आ गई थी और विद्युत आपूर्ति बराबर चल रही थी तभी सुबह सोमवार को एक नीलगाय की तार में छूने से दर्दनाक मौत हो गई तभी आसपास चर रही चार गाय भी वही पहुंच गई वह भी लटक रही तार में बारी-बारी से चिपक कर मौत के आगोश में समा गई आखिर कब तक इन जर्जर तारों से कभी फसल  तो कभी जानवर हादसे का शिकार होते रहेंगे

        वही अवर अभियंता पंकज प्रकाश ने बताया रात में इंसुलेटर से तार छूटकर जमीन से 4 फीट ऊपर आ गई थी तार टूटी नहीं थी लटक रहे तार में छूने से गायों की मौत हुई है सूचना पर तत्काल तार को खिंचवा कर बनवाया गया है

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *