जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय सगरा एवं बड़नपुर के छात्र -छात्राओं को स्कूल ड्रेस एवं पुस्तक का किया वितरण ।

जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय सगरा एवं बड़नपुर के छात्र -छात्राओं को स्कूल ड्रेस एवं पुस्तक का किया वितरण ।

प्रतापगढ़

07. 08. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी

जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय सगरा एवं बड़नपुर के छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस एवं पुस्तक का किया वितरण, -

-----------------

जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने आज उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित स्कूल ड्रेस एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का माडर्न प्राथमिक विद्यालय सगरा एवं प्राथमिक विद्यालय बड़नपुर के छात्र-छात्राओं को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये वितरण किया। स्कूल ड्रेस एवं पाठ्य पुस्तक को प्राप्त कर प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं में प्रसन्नता दिखी। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित स्कूल ड्रेस के गुणवत्ता की परख भी की। प्रारम्भ में जिलाधिकारी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं से आनलाइन शिक्षण तथा प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा उपस्थित शिक्षिक-शिक्षिकाओं को निर्देशित करते हुये कहा कि छात्र-छात्राओं के अभिभावको ंसे भी सम्पर्क कर उन्हें आनलाइन शिक्षण के बारे में जानकारी दें। जिलाधिकारी ने उपायुक्त स्वतः रोजगार को निर्देशित करते हुये कहा कि उच्च गुणवत्तायुक्त यूनीफार्म स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा यथाशीघ्र तैयार कर उपलब्ध कराया जाये। उन्होने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों एवं यूनीफार्म वितरण के प्रगति की सूचना प्रतिदिन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने माडर्न प्राथमिक विद्यालय सगरा के अन्दर स्वच्छता व कायाकल्प योजना के अन्तर्गत कराये गये कार्यो हेतु ग्राम प्रधान सगरा की सराहना भी की। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार ओ0पी0 यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर रामशंकर एवं सहायक लेखाधिकारी रामेश्वर तिवारी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *